नई दिल्ली, 25 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेता ड्वेन जॉनसन के पाश्र्व स्वर से सजी डिजनी की फिल्म ‘मोआना’ भारत में दो दिसंबर को रिलीज होने जा रही है।
यह फिल्म एक उत्साही किशोरी के बारे में हैं जो डेमीगॉड मौई की मदद से एक साहसी समुद्री मिशन पर जाती है ताकि अपने आप को साबित कर सके और अपने लोगों को बचा सके।
‘मोआना’ का निर्माण ऑसनेट शूरेर ने किया है और यह 2डी, 3डी और आईमैक्स फॉर्मेट में रिलीज होगी।
डिज्नी इंडिया के उपाध्यक्ष (स्टूडियो) अमृता पांडे ने एक बयान जारी कर बताया, “हम भारत में ‘मोआना’ की रिलीज को लेकर काफी उत्साहित हैं। यह एक फन से भरपूर एडवेंचरस फिल्म है और दो अद्भुत पात्रों मोआना और मौई की यात्रा की कहानी है। यह फिल्म युवाओं से लेकर बच्चों और परिवारों तक को आकर्षित करेगी।”