नई दिल्ली, 25 सितम्बर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जनसंघ विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
मोदी ने ट्वीट कर कहा, “हम पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें सलाम करते हैं। वह हमारी प्रेरणा थे।”
उपाध्याय एक राजनेता, दार्शनिक, समाजशास्त्री, अर्थशास्त्री, इतिहासकार और पत्रकार थे। उनका जन्म 25 सितंबर 1916 को उत्तर प्रदेश में हुआ था। उन्होंने 1967 से लेकर अपनी मृत्यु तक भारतीय जनसंघ में सेवाएं दीं।