संयुक्त राष्ट्र, 25 सितम्बर (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद रविवार को एक आपातकालीन बैठक में सीरिया की वर्तमान स्थिति पर विचार करेगी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, कूटनीतिक सूत्रों ने बताया कि बैठक अमेरिका और फ्रांस के आग्रह पर की जा रही है।
संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि भी की कि परिषद की आपातकालीन बैठक में खुली चर्चा होगी जिसमें राजनयिक सीरिया की वर्तमान स्थिति पर अपने विचार रखेंगे।
पिछली आपातकालीन बैठक सीरियाई सैन्य ठिकानों पर अमेरिकी नेतृत्व में हवाई हमलों को लेकर पिछले सप्ताह रूस के आग्रह पर हुई थी।
परिषद की रविवार की बैठक अलेप्पो में सैन्य गतिविधियां बढ़ने पर चर्चा के लिए आयोजित की जा रही है।
इससे पहले शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने कहा था कि वह सीरिया के अलेप्पो में बढ़ी सैन्य गतिविधियों से परेशान हैं। उन्होंने कहा था, “सीरियाई संघर्ष शुरू होने के बाद से उत्तरी सीरियाई शहर में निरंतर और भीषण बमबारी हो रही है।”
सुरक्षा परिषद की रविवार को होने वाली बैठक के केंद्र में अलेप्पो की वर्तमान स्थिति होगी।
सीरियन ऑब्जर्वेटरी ऑफ ह्यूमन राइट्स के मुताबिक, शुक्रवार को अलेप्पो के पूर्वी हिस्से में बमबारी में करीब 30 नागरिक मारे गए।