इंदौर, 26 सितम्बर (आईएएनएस)। मानव ठक्कर, अंनत देवराजन और अर्चना कामथ ने जूनियर विश्व टेबल टेनिस की एकल स्पर्धा के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
इस जूनियर विश्व चैम्पियनशिप का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में नवंबर-दिसंबर में किया जाएगा।
इन खिलाड़ियों ने सितंबर तक रैंकिग के आधार पर विश्व चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है। विश्व रैंकिंग में मानव 40वें, अंनत 43वें और अर्चना 49वें स्थान पर हैं।
जूनियर टीम सदस्यों में मानव और अनंत ने बैंकॉक में हुई एशियन जूनियर चैम्पियनशिप के आधार पर क्वालीफाई किया है। वहीं, अर्चना को अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) द्वारा उनकी रैंकिंग के आधार पर चुना गया है।
आईटीटीएफ के नियमों के मुताबिक विश्व जूनियर में सिर्फ तीन खिलाड़ी ही एकल स्पर्धा में हिस्सा ले सकते हैं।
बैंकॉक में हुई जूनियर एशियन चैम्पियनशिप में भारत की बालक और बालिकाओं की टीम ने क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया था। इसी प्रदर्शन के आधार पर भारतीय टीम चीनी ताइपे के साथ दूसरी रिजर्व टीम है। भारत जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में तभी खेल सकता है जब दो टीमें अपना नाम वापस ले लें।