नई दिल्ली, 26 सितम्बर (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के लिए नए महानिदेशकों (डीजीएस) को मंजूरी दे दी।
इस संबंध में जारी एक सरकारी बयान के अनुसार, समिति ने 1979 बैच के गुजरात कैडर के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी पी.सी. ठाकुर की अग्नि सेवा, नागरिक सुरक्षा एवं होमगार्ड महानिदेशक के रूप में की गई नियुक्ति को रद्द कर दिया।
बयान के अनुसार, उत्तर प्रदेश कैडर के 1983 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी ओ.पी. सिंह सीआईएसएफ के नए प्रमुख होंगे। सिंह वर्तमान में एनडीआरएफ के महानिदेशक हैं।
राजस्थान कैडर के 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी सुधीर प्रताप सिंह एनएसजी के प्रमुख होंगे। इस पद को संभालने के साथ-साथ वह सीआरपीएफ के अतिरिक्त महानिदेशक बने रहेंगे।
नियुक्ति समिति ने पश्चिम बंगाल कैडर के 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी आर.के.पचनंदा को एनडीआरएफ का प्रमुख बनाए जाने की मंजूरी भी दी।
सभी नियुक्तियां इन अधिकारियों के पद भार ग्रहण करने की तिथि से इनकी सेवानिवृत्ति तक प्रभावी रहेंगी।