चंडीगढ़, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। हरियाणा के भिवानी जिले में शुक्रवार अल सुबह हुए हादसे में नौ श्रद्धालुओं की जान चली गई।
दुर्घटना भिवानी जिले के सिवानी कस्बे में हुई। इस घटना में 14 अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।
यह हादसा श्रद्धालुओं के वाहन के एक ट्रक से टकरा जाने के कारण हुई। वाहन में बैठे श्रद्धालु पंजाब के रहने वाले थे और वे राजस्थान के धार्मिक स्थल से लौट रहे थे कि विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से उनके वाहन की टक्कर हो गई। श्रद्धालुओं के वाहन को एक अन्य ट्रक ने भी पीछे से टक्कर मार दी।