कुआलालंपुर, 30 सितंबर (आईएएनएस)। मलेशिया में शुक्रवार को बम की सूचना के बाद शेयर बाजार को अस्थायी रूप से खाली करा लिया गया।
मलय मेल की रपट के अनुसार, एक बयान में कहा गया है कि बर्सा मलेशिया ने कहा कि इमारत प्रबंधन को बम की एक धमकी 12.01 बजे के आसपास मिली।
उन्होंने कहा, “अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। हालांकि, एहतियातन सभी किरायेदारों और कर्मचारियों को निकाल लिया गया है और संबंधित व्यापार निरंतरता योजना (बीसीपी) को सक्रिय कर दिया गया है।”
पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और आसपास की सड़कों को अवरुद्ध कर दिया गया है, जबकि बम दस्ते के अधिकारियों के एक समूह ने इमारत का निरीक्षण किया है।