ग्रेटर नोएडा, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। यहां बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में शुक्रवार से होण्डा एशिया ड्रीम कप-2016 और होण्डा एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप-2016 की शुरुआत होने जा रही है।
अन्तरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का सपना साकार करते हुए सारथ कुमार, हरि कृष्णन और सेथू राजीव अपने घरेलू प्रशंसकों के जबरदस्त उत्साहवर्धन के बीच रेस में हिस्सा लेने जा रहे हैं।
24 साल के भारतीय रेसर सारथ (बाईकरु 69) होण्डा टू व्हीलर का नेतृत्व करेंगे। होण्डा वन मेक रेस में दो बार चैम्पियन रह चुके (2014 और 2013) सारथ 125 जीपी और मोटो- थ्री सीइवी में हिस्सा लेने वाले पहले भारतीय राइडर हैं। एशिया ड्रीम कप के 2014 सत्र में पोडियम फिनिश पाने वाले पहले राइडर हैं। अपनी जबरदस्त प्रतिभा के लिए विख्यात होण्डा उन्हें एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप में स्पॉन्सर कर रही है।
22 साल के हरि कृष्णन (बाईकरु 17) एशिया ड्रीम कप के अपने दूसरे सत्र में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। इस सीजन वे अपने पूरे फॉर्म में हैं और पहले तीन राउण्ड में दो पोडियम फिनिश हासिल करने वाले एकमात्र भारतीय रेसर के रूप में इतिहास बना चुके हैं (थाइलैंड में दूसरे राउण्ड में दूसरा, और जापान में तीसरे राउण्ड में तीसरा)।
होण्डा रेसर की तिकड़ी पूरी करने वाले भारत के युवा रेसर सेथू राजीव (बाईकरु 17) हैं। 19 साल के सेथू ने 2013 में पेशेवर रेसिंग की शुरुआत की और जल्दी सीखने की क्षमता के चलते सीबीआर 250 आर होण्डा वन मेक रेस चैम्पियनशिप में कई पोडियम फिनिश हासिल की। 2016 में वे एशिया ड्रीम कप के माध्यम से अन्तरराष्ट्रीय रेसिंग में कदम रखने जा रहें हैं।
होण्डा मोटरसाइकल एवं स्कूटर इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड के ग्राहक सेवा उपाध्यक्ष प्रभू नागराज ने कहा, “हमें उम्मीद है कि सारथ, हरि कृष्णन और सेथू राजीव शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए पोडियम फिनिश हासिल करेंगे। होण्डा देश में मोटरस्पोर्ट की संस्कृति को लोकप्रिय बनाना चाहती है।”
उन्होंने कहा, “इसी दिशा में पहले कदम के रूप में हम देश से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा को चुन कर लाए हैं और उन्हें नियोजित प्रशिक्षण (होण्डा टेन 10 रेसिंग अकदामी) के द्वारा राष्ट्रीय मंच (होण्डा वन मेक रेस) के माध्यम देश की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा को विश्वस्तरीय प्लेटफॉर्म दे रहे रहे हैं। हम एशिया के राइडरों को विकसित होते हुए देखना चाहते हैं और उम्मीद करते हैं कि हमारे यह रेसर प्रख्यात मोटो 3 में और बाद में मोटो जीपी चैम्पियनशिप में एशिया का प्रतिनिधित्व करेंगे।”