लंदन, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। इंग्लैंड के अंतरिम कोच गारेथ साउथगेट ने कहा कि मैनचेस्टर युनाइटेड के स्ट्राइकर वेन रूनी देश की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कप्तान बने रहेंगे।
कोच साउथगेट आगामी मुकाबलों में इंग्लैंड की टीम का नेतृत्व करेंगे।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, इंग्लैंड अपने अगले तीन मुकाबले आठ अक्टूबर को माल्टा, 11 अक्टूबर को स्लोवेनिया, 11 नवंबर को स्कॉटलैंड और 15 नवम्बर को स्पेन के खिलाफ खेलेगा।
कोच साउथगेट ने कहा कि उन्होंने रूनी से गुरुवार को बात की और उन्हें उनके स्थान के बारे में बताया।
रूस 2018 विश्व कप क्वालीफायर के मुकाबलों के लिए नए कोच टीम की घोषणा रविवार को करेंगे।