तुर्की के गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) ने हालांकि इस परियोजना का स्वागत किया है, लेकिन इसे अपर्याप्त बताया है।
तुर्की और यूरोपीय संघ के बीच इसके लिए मार्च में समझौता हुआ था, जिसके तहत यूरोपीय संघ ने तुर्की में रह रहे शरणार्थियों के लिए छह अरब यूरो के सहायत पैकेज देने पर सहमति जताई थी।
अक्टूबर में शुरू होकर साल 2017 के अंत तक चलने वाली इस परियोजना का सबसे ज्यादा लाभ सीरियाई शरणार्थियों को होगा। इस परियोजना के तहत शरणार्थियों को दिए जाने वाले प्री-पेड डेबिट कार्ड में हर माह 100 टर्किश लिराज (करीब 34 डॉलर) क्रेडिट किए जाएंगे, जिससे वे खाद्य पदार्थ, कपड़े और स्वास्थ्य सेवाएं खरीद सकेंगे।
फिलहाल केवल आठ प्रतिशत शरणार्थी तुर्की की आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन विभाग (एएफएडी) द्वारा स्थापित शिविरों में रहते हैं, जबकि बाकी देशभर में इधर-उधर फैले हुए हैं।