सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 2,14,000 अधिकारी-कर्मचारी शनिवार को सड़कों पर व्यवस्था बनाने में लगाए गए थे।
इस दौरान उन्होंने तेजी से वाहन चलाने के 55,000 मामलों, शराब पीकर ड्राइविंग करने के 1,100 मामलों और अवैध रूप से आपात लेन पर कब्जा करने वाले 3,100 मामलों को निपटाया।
बयान के अनुसार, शनिवार की दोपहर तक पांच से अधिक लोगों की मौत और कई कारों की भिड़ंत जैसी किसी बड़ी घटना की जानकारी नहीं मिली।