इंचियोन (दक्षिण कोरिया), 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत के गोल्फ खिलाड़ी गगनजीत भुल्लर ने यहां रविवार को 10 लाख डॉलर की इनामी राशि वाले शिनहान डोंगही ओपन खिताब को अपने नाम किया।
भुल्लर ने टूर्नामेंट के चौथे और अंतिम दौर पर चार अंडर 67 का स्कोर बनाकर जीत हासिल करते हुए अपने करियर के दो साल के सूखे को खत्म किया। यह उनके एशियाई दौरे का छठा खिताब है।
भारतीय गोल्फ खिलाड़ी ने चार दौर में 68, 66, 68 और 67 के कार्ड खेले। वह तीसरे दौर के बाद कल संयुक्त चौथे स्थान पर थे, लेकिन रविवार के शानदार प्रदर्शन से टूनार्मेंट में उनका कुल योग 15 अंडर 269 का रहा। उन्होंने इसमें जिम्बाब्वे के स्कॉट विंसेंट और दक्षिण कोरिया के ताएवू किम को मात दी।
भारतीय गोल्फ खिलाड़ी ने 2013 में पिछला एशियाई खिताब जीता था। 2014 में उन्हें कलाई में चोट लगी थी और इस कारण वह पिछले दो साल से अच्छा प्रदर्शन कर पाने में असक्षम थे।
कपूरथला के रहने वाले 28 वर्षीय गोल्फ खिलाड़ी ने रविवार को मिली खिताबी जीत के बाद अपनी दमदार वापसी की घोषणा की है।
अपनी जीत के बाद भुल्लर ने कहा, “मुझे कोई अंदाजा नहीं था कि मैं तीन स्तर आगे हूं। उस वक्त मैंने लीडरबोर्ड पर पहली बार नजर फेरी। मुझे इससे काफी उत्साह मिला और इसके बाद मैंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया।”
भुल्लर ने कहा कि यह जीत उनके लिए काफी मायने रखती है। उन्होंने कहा, “मैंने पिछली बार 2013 में खिताब जीता था और इसके बाद मैं काफी बुरे दौर से गुजर रहा था। मुझे चोट के कारण यूरोपिय दौरा भी छोड़ना पड़ा।”
भारतीय गोल्फ खिलाड़ी ने कहा कि वह अपनी परेशानियों का सामना करते हुए इस प्रकार वापसी कर काफी खुश हैं।