जम्मू, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर मंगलवार को पाकिस्तान सेना ने तीन स्थानों पर भारतीय चौकियों पर भारी गोलाबारी की।
पुलिस के मुताबिक, सुबह नौशेरा सेक्टर के कालसियान क्षेत्र में संघर्षविराम का उल्लंघन करने के बाद पाकिस्तान सेना ने राजौरी में तीन स्थानों पर भारतीय चौकियों पर भारी गोलाबारी शुरू कर दी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “पाकिस्तान सेना ने नौशेरा सेक्टर में एलओसी पर झांगर, कालशियान और माकरी क्षेत्रों में अंधाधुंध भारी गोलाबीर शुरू कर दी।”
अधिकारी के मुताबिक, ये मोर्टार रिहायशी इलाकों के पास ही जाकर गिरे।
भारतीय सेना उचित रूप से इस हमले का जवाब दे रही है और अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
पुलिस का कहना है कि एलओसी पर झांगर में गोलीबारी और गोलाबारी जारी हैं।