नई दिल्ली, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने चिकित्सा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में मेक इन इंडिया को बढ़ावा देते हुए बुधवार को देश के प्रथम चिकित्सा उपकरण विनिर्माण पार्क की स्थापना के लिए ‘एचएलएल लाइफकेयर’ की भूमि को लीज पर देने को मंजूरी दे दी।
मिनी रत्न का दर्जा प्राप्त एचएलएल लाइफकेयर इस पार्क की स्थापना के लिए अपनी भूमि लीज पर देगी।
आधिकारिक बयान के मुताबिक, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने चेन्नई के बाहरी इलाके में स्थित चेंगलपट्टू में एचएलएल लाइफकेयर की 330.10 एकड़ जमीन को लीज पर देने को मंजूरी दे दी है। इस जमीन पर चिकित्सा उपकरण विनिर्माण पार्क (मेडीपाक) की स्थापना की जाएगी।”
बयान के मुताबिक, इस परियोजना में एचएलएल की हिस्सेदारी 50 फीसदी से अधिक होगी।
मेडीपार्क परियोजना देश में चिकित्सा प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रथम विनिर्माण कलस्टर होगी। इसका उद्देश्य अत्याधुनिक उत्पादों के घरेलू निर्माण और इनकी कम लागत पर जोर देना है।
बयान के मुताबिक, “मेडीपार्क परियोजना का काम कई चरणों में पूरा किया जाएगा। इसके पूरा होने में सात वर्ष लगेंगे। पहले चरण में भौतिक बुनियादी ढांचे को विकसित किया जाएगा और तीसरे वर्ष से प्लॉट लीज पर दिए जाएंगे। दूसरे चरण में ज्ञान प्रबंधन केंद्र विकसित किए जाएंगे।”