सिंगापुर, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। ब्रिटिश महिला टेनिस खिलाड़ी योहान्ना कोंटा ने हंगरी की टिमीया बाबोस को सीधे सेटों में मात देते हुए चीन ओपन के तीसरे दौर में जगह बना ली।
कोंटा ने बाबोस को दूसरे दौर के मुकाबले में 7-5, 6-2 से मात दी। अगले दौर में उनका सामना चेक गणराज्य की कैरोलीना प्लिसकोवा से होगा।
पांचवीं वरीयता प्राप्त प्लिसकोवा ने रूस की दारिया कासाट्किना को 3-6, 7-5, 7-6 (9-7) से मात देते हुए तीसरे दौर में जगह बनाई।
अगर कोंटा चीन ओपन में अपना विजयी क्रम जारी रखती हैं तो वह विश्व रैंकिंग में शीर्ष-10 खिलाड़ियों में शामिल हो सकती हैं। इस समय वह विश्व वरीयता में 14वें स्थान पर हैं।