अंकारा, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेत्री लिंडसे लोहान ने नौका दुर्घटना के बाद फिर से जरूरतमंदों की सेवा का परोपकारी काम शुरू कर दिया है। इस दुर्घटना में उन्होंने अपनी एक उंगली लगभग खो दी थी।
वेबसाइट ‘टीएमजेड डॉट कॉम’ के मुताबिक, लोहान (30) खुद नाव चलाने की कोशिश करते समय संतुलन बिगड़ जाने के कारण घायल हो गईं। इस दुर्घटना में उन्होंने अपनी एक उंगली लगभग खो दी थी। वह सीरियाई शरणार्थियों की मदद करने के लिए तुर्की लौट गई हैं।
कुछ तस्वीरों में वह अपने हाथ पर बैंडेज लगाएं नजर आ रही हैं। उन्होंने मेयर से मुलाकात कर एक परिवार को नए घर में प्रवेश करने में भी मदद की।
फिल्म ‘मीन गर्ल्स’ की अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें अपनी उंगली के सिरे की देखभाल के लिए सर्जरी करानी पड़ी।
उन्होंने स्नैपचैट पर लिखा, “यह मेरी आपने आप से नाव चलाने की कोशिश करने का परिणाम है। मेरी बेचारी उंगली।”
उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी आधी उंगली खो दी थी, लेकिन उसका टुकड़ा मिल गया और उसे फिर से सर्जरी करके लगाया जा सका। उन्हें अब भी बहुत दर्द होता है।