जैसलमेर, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को जैसलमेर पहुंच गए हैं। वह यहां पाकिस्तान से सटे अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्रों में सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने पहुंचे हुए हैं।
नई दिल्ली से जैसलमेर के लिए रवाना होने से पहले राजनाथ ने ट्वीट कर कहा था, “राजस्थान के दो दिवसीय दौरे पर जैसलमेर के लिए रवाना। अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे क्षेत्रों की यात्रा करूंगा और बीएसएफ जवानों से मुलाकात करूंगा।”
राजनाथ सोमवार को दिल्ली लौटने वाले हैं।