चेन्नई, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। तमिलनाडु में सत्तारूढ़ ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) का कहना है कि मुख्यमंत्री जे.जयललिता के पूरी तरह ठीक होने और सामान्य रूप से कामकाज शुरू किए जाने तक राज्य में किसी अस्थायी मुख्यमंत्री की आवश्यकता नहीं है।
एआईएडीएमके के प्रवक्ता अवादी कुमार ने कहा कि राज्य में किसी अस्थाई मुख्यमंत्री की कोई वैधानिक आवश्यकता नहीं है।
जयललिता (68) को बुखार और डिहाइड्रेशन के कारण 22 सितंबर को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अपोलो अस्पताल के विशेषज्ञों ने गुरुवार को कहा था कि जयललिता को इलाज के संदर्भ में लंबे समय तक अस्पताल में रहने की आवश्यकता होगी।
अस्पताल ने कहा था कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री की हालत में सुधार हो रहा है, लेकिन इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता कि उन्हें कितने समय तक अस्पताल में रहना होगा।
एआईएडीएमके के प्रवक्ता ने आईएएनएस से कहा, “वर्तमान में अस्थायी मुख्यमंत्री की कोई जरूरत नहीं है। इसकी कोई वैधानिक आवश्यकता भी नहीं है।”
उन्होंने कहा कि जयललिता होश में हैं और धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं।
उन्होंने कहा कि जयललिता जब कानूनी-विवाद में फंसी थीं, तो वित्त मंत्री ओ.पनीरसेल्वम ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। कानूनी समस्या समाप्त होने के बाद जयललिता ने दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
उन्होंने कहा कि एआईएडीएमके के संस्थापक दिवंगत एम.जी. रामचंद्रन जब वर्ष 1984 में विधानसभा चुनाव जीते थे तो वह अमेरिका के ब्रुकलिन स्थित अस्पताल में थे। यहां लौटने पर उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।