नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दशहरा के मौके पर लाल किले में लव-कुश रामलीला कार्यक्रम में शिरकत की।
आम आदमी पार्टी (आप) ने कार्यक्रम में केजरीवाल के शिरकत की कई तस्वीरें पोस्ट कीं और कहा, “अरविंद केजरीवाल ने लाल किले में लव-कुश रामलीला में अरविंद केजरीवाल।”
केजरीवाल को रामलीला के आयोजकों की तरफ से प्रतीकात्मक गदा भेंट किया गया।
आमतौर पर दशहरा के मौके पर लाल किले के लव-कुश रामलीला में प्रधानमंत्री पहुंचते थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार लखनऊ में दशहरा मनाया। चर्चा है कि ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि उत्तर प्रदेश में कुछ ही महीने बाद विधानसभा चुनाव होना है। भाजपा को इसका फायदा मिल सकता है।