नई दिल्ली, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। वैश्विक मोबाइल प्रौद्योगिकी स्टार्टअप-वनप्लस ने गुरुवार को भारत में अपने एक्सक्लूसिव ई-कॉमर्स वेबसाइट को लांच किया।
वनप्लसस्टोर डॉट इन नाम का यह वेबसाइट एक व्यक्तिगत खरीदारी के अनुभव की पेशकश करेगा और वनप्लस के उत्पादों की उपलब्धता में सुधार करेगा थात भारतीय उपभोक्ताओं के लिए असली वनप्लस उत्पाद खरीदना आसान बनाएगा।
वनप्लस इंडिया के महाप्रबंधक विकास अग्रवाल ने एक बयान जारी कर बताया, “ई-कॉमर्स प्लेटफार्म हमारी भारत की यात्रा का एक और मील का पत्थर है और भारतीय बाजार के प्रति तथा यहां के हमारे प्रशंसक समुदाय के प्रति हमारी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को दोहराता है।”
वन प्लस इस वेबसाइट पर अपने एक्सक्लूसिव उत्पादों की नवीनतम पेश कर रहा है तथा सीमित समय मौजूदा उपयोगकतार्ओं के लिए ऑफर भी प्रदान करता है।
कंपनी ने बताया कि इन ऑफर का लाभ उठाने के लिए प्रयोक्ताओं को अपने वनप्लस स्मार्टफोन का आईएमईआई नंबर इस वेबसाइट पर पंजीकृत कराना होगा।