नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के वाराणासी में भगदड़ के कारण हुई मौतों पर दुख जताया। इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई है।
नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के वाराणासी में भगदड़ के कारण हुई मौतों पर दुख जताया। इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई है।
सोनिया ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट करते हुए उम्मीद जताई कि प्रशासन पीड़ितों को समुचित चिकित्सा सेवा और मुआवजा प्रदान कर रहा होगा।
पार्टी के एक बयान के मुताबिक, सोनिया ने उत्तर प्रदेश और वाराणासी में अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है।
राहुल ने एक बयान में कहा कि उन्हें “वाराणासी में भगदड़ की घटना के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ।”
उन्होंने कहा, “इस त्रासदीपूर्ण हादसे के पीड़ितों के परिजनों के साथ तहेदिल से मेरी संवेदनाएं हैं।”
भगदड़ की यह घटना रामनगर इलाके में राजघाट पुल के पास पूर्वाह्न् करीब 1.30 बजे हुई, जहां हजारों की संख्या में लोग दिवगंत धर्मगुरु जय गुरुदेव के शिष्यों द्वारा आयोजित एक धार्मिक सभा में शामिल होने के लिए एकत्रित हुए थे।