दुजारिक ने जारी बयान में कहा, “प्रगति के बावजूद जब तक एक भी बच्चा पोलियो वायरस से संक्रमित रहता है तो समस्त देशों के बच्चों को इस बीमारी से ग्रसित होने के खतरे का अंदेशा बना रहता है।”
दुजारिक के मुताबिक, “पोलियो का कोई इलाज नहीं है, लेकिन पोलियो का कई बार टीकाकरण कराने से बच्चों को आजीवन सुरक्षा मिल सकती है।”
उन्होंने कहा कि पिछले बारह महीनों में पोलियो महामारी वाले देशों पाकिस्तान व अफगानिस्तान के अलावा विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनीसेफ) ने सीरिया, इराक, यमन, सोमालिया, सूडान, मिस्र, लीबिया, जिबूती, जॉर्डन और लेबनान में पोलियो को समाप्त करने के लिए पोलियो अभियान का समर्थन किया है।