कुआलालंपुर, 25 अक्टूबर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। मलेशिया के जोहोर बारू में मंगलवार सुबह एक अस्पताल में आग लगने से छह मरीजों की मौत हो गई।
कुआलालंपुर, 25 अक्टूबर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। मलेशिया के जोहोर बारू में मंगलवार सुबह एक अस्पताल में आग लगने से छह मरीजों की मौत हो गई।
इस घटना के बाद लोगों को सकुशल बाहर निकालने का काम शुरू हो गया।
मलेशिया के समाचार पत्र ‘स्टार’ के अनुसार, यह आग सुल्तानाह अमिनाह अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में लगी, जहां कई मरीज भर्ती थे।
पुलिस ने छह मरीजों के शव बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने संभावना जताई है कि इनकी मौत इमारत के अंदर दम घुटने से हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने फेसबुक पर जारी बयान में बताया कि दमकलकर्मी बचाव कार्यो में जुटे हुए हैं।