मुंबई, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिमल रॉय के बेटे जॉय रॉय का चाहते हैं कि उनके दिवंगत निर्देशक पिता पर बायोपिक बने। उनका कहना है कि यह दिलचस्प होगा।
जियो मामी 18वें मुंबई फिल्मोत्सव में चर्चा के दौरान जॉय ने कहा, “मैंने उन पर वृत्तचित्र बनाया है, लेकिन बायोपिक एक रोचक विचार होगा। मैं शायद इसे नहीं बनाऊंगा, लेकिन हम किसी और को यह सुझाव दे सकते हैं। उनका (बिमल रॉय) जीवन रोचक था।”
‘दो बीघा जमीन’ जैसी सामाजिक फिल्में बनाने वाले निर्देशक के बारे में जॉय ने कहा कि जब उन्होंने (बिमल रॉय) शुरुआत की थी, उस समय बांग्लादेश आर्थिक बदहाली का सामना कर रहा था और एक फिल्मकार के रूप में उनका उदय हुआ। उनकी पहली नौकरी 15 रुपये प्रति महीना थी। वह बस का किराया बचाने के लिए पैदल ही आते-जाते थे। उनका जीवन प्रेरणादायी है।
बिमल रॉय का निधन आठ जनवरी, 1966 को हुआ। उन्होंने ‘परिणीता’, ‘देवदास’, ‘मधुमती’, ‘सुजाता’ और ‘बंदिनी’ जैसी यादगार फिल्में बनाई हैं।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक को कांस फिल्म महोत्सव में ‘दो बीघा जमीन’ के लिए 1954 में प्रिक्स इंटरनेशनल सम्मान दिया गया था।