नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को लोगों से सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाने की अपील की और सन् 1984 के सिख विरोधी दंगों को याद किया।
मोदी ने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा, “कल हम सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मना रहे हैं। उन्होंने सब को एकजुट करने का काम किया। उन्होंने एकता के लिए काम किया, एकता के लिए लड़ाई लड़ी और लोगों को एकजुट किया। हमें उन्हें अवश्य याद करना चाहिए।”
मोदी ने कहा, “इतिहास गवाह है कि 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद किस प्रकार सिखों व सरदारों को पूरे देश में हिंसा व पीड़ा का शिकार होना पड़ा।”
उन्होंने कहा, “सरदार पटेल के योगदान को याद कीजिए। उन्होंने हमें एकीकृत भारत दिया और इसे एकीकृत रखना हमारी जिम्मेदारी है।”
मोदी ने कहा, “भारत में सहयोग आंदोलन को मजबूत करने में सरदार पटेल का उल्लेखनीय योगदान है। वह हमेशा किसानों के कल्याण के प्रति समर्पित रहे।”