मेड्रिड, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी की हैट्रिक की बदौलत रियल मेड्रिड ने एल्वेस क्लब को हराकर ला लीगा में शीर्ष स्थान पर अपना कब्जा जमा लिया।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार देर रात हुए इस मुकाबले में रियल के लिए रोनाल्डो ने तीन गोल दागे और अल्वारो मोराटा के एक गोल से स्पेनिश क्लब नए एल्वेस को 4-1 से मात दी।
मुकाबले के पहले हाफ में बढ़त बनाते एल्वेस के लिए डेवरसन ने सातवें मिनट में गोल दागा। हालांकि, इस मुकाबले में यह क्लब की ओर से किया गया पहला और एकमात्र गोल रहा।
एल्वेस को दूसरे गोल का मौका न देते हुए रियल ने पहले हाफ में रोनाल्डो के दम पर एक और दूसरे हाफ में तीन गोल दागे। क्लब के लिए पुर्तगाली खिलाड़ी ने दूसरे हाफ में दो गोल दागे, वहीं मोराटा ने एक गोल किया।
इस जीत के साथ ही रियल क्लब ने स्पेन के शीर्ष लीग फुटबाल टूर्नामेंट ला लीगा में 24 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। वह लीग सूची में दूसरे स्थान पर काबिज बार्सिलोना से दो अंक आगे है।