इस्लामाबाद, 12 दिसम्बर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के गृह मंत्री ने सोमवार को कहा कि भारत का हमारे देश को बांटने का मंसूबा सफल नहीं होगा।
यह बयान भारत के गृह मंत्री राजनाथ सिंह की उस चेतावनी के एक दिन बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि पड़ोसी देश की छद्म युद्ध नीति उसे 10 टुकड़ों में बांट देगी।
पाकिस्तान के गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान ने एक बयान में कहा कि ‘कुलभूषण यादव की बलूचिस्तान से गिरफ्तारी भारत द्वारा पाकिस्तान के मामलों में हस्तक्षेप का स्पष्ट सबूत है।’ यादव को पाकिस्तान ने भारत का कथित जासूस बताया है।
गृह मंत्री ने कहा कि भारत में अल्पसंख्यकों का जीवन दयनीय हो गया है। उन्होंने जम्मू एवं कश्मीर में मानवाधिकारों के कथित उल्लंघन का मुद्दा उठाया।
राजनाथ सिंह ने जम्मू एवं कश्मीर में एक रैली में कहा था कि यदि पाकिस्तान ने अपना रवैया नहीं बदला तो वह 10 भागों में बंट जाएगा और भारत की उसमें कोई भूमिका नहीं होगी।