रियो डी जनेरियो, 21 दिसम्बर (आईएएनएस)। इटली का फुटबाल क्लब नापोली ब्राजील के युवा खिलाड़ी लियानड्रिन्हो के साथ करार करने के करीब है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ग्लोबो स्पोर्ट ने मंगलवार को कहा है कि 18 साल के लियानड्रिन्हो ने इटली सेरी ए क्लब के साथ पांच साल का करार करने के लिए नापलेस का दौरा किया था।
लियानड्रिन्हो का अपने मौजूदा क्लब पोंटे प्रेटा के साथ करार कुछ ही सप्ताह में समाप्त हो रहा है। लियानड्रिन्हो ने ब्राजील की अंडर-17 टीम के लिए 16 मैच खेले हैं और 11 गोल किए हैं।
नापोली इस समय इटली सेरी-ए में 10 जीत, चार ड्रॉ और तीन हार के साथ तीसरे स्थान पर है।