काबुल, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में व्यस्त सड़क पर बुधवार को हुए विस्फोट में एक सांसद सहित पांच अन्य घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “दश्ट-ए-बारची इलाके में शिया मस्जिद के पास सड़क किनारे हुए विस्फोट में सय्यद जमालुद्दीन फकुरी बेहिश्ती के वाहन को नुकसान पहुंचा। इस विस्फोट में बेहिश्ती, उनके बेटे, भाई और दो अन्य राहगीर घायल हो गए।”
अनौपचारिक सूत्रों के मुताबिक, बेहिश्ती के भाई की नजदीकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
बेहिश्ती अफगान संसद के निचले सदन में मध्य बामयान प्रांत से सांसद हैं।