खजुराहो, 20 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार करने जाने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को संक्षिप्त प्रवास पर मध्य प्रदेश के खजुराहो पहुंचे। हवाईअड्डे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री यहां से हेलीकॉप्टर से उरई के लिए रवाना हो गए।
प्रधानमंत्री सोमवार को विमान से खजुराहो पहुंचे। यहां से वह हेलीकाप्टर से उत्तर प्रदेश के उरई के लिए रवाना हुए, जहां उन्हें एक चुनावी सभा को संबोधित करना है। हवाईअड्डे पर मुख्यमंत्री चौहान एवं राज्य सरकार द्वारा नामित मिनिस्टर इन वेटिंग पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ललिता यादव ने प्रधानमंत्री मोदी की पुष्प-गुच्छ भेंट कर अगवानी की।
इस अवसर पर सांसद वीरेन्द्र खटीक, विधायक मानवेन्द्र सिंह, आऱ डी़ प्रजापति, रेखा यादव एवं पुष्पेन्द्रनाथ पाठक और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।