Monday , 20 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खुसुर फुसुर » दोपहर तक कम वोटिंग से चिंतित हुए थे अरविंद मेनन-टेलीकॉनफ़्रेंसिंग के जरिये कार्यकर्ताओं का बढाया उत्साह

दोपहर तक कम वोटिंग से चिंतित हुए थे अरविंद मेनन-टेलीकॉनफ़्रेंसिंग के जरिये कार्यकर्ताओं का बढाया उत्साह

10152506_603181639770291_1850216990_nधर्मपथ(खुसर-फुसर)– भोपाल भाजपा मुख्यालय में संगठन मंत्री दोपहर में बैचेन हो उठे और उन्होने टेलिकॉनफ्रेंसिंग के जरिये सभी वोट पडने वाले क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं से बात कर डाली.दोपहर तक जब वोट प्रतिशत कम दिखा तब मेनन बैचेन हो उठे और टेलिकॉनफ्रेंसिंग के जरिये सभी कार्यकर्ताओं को लोगों से घर से निकल कर वोट देने के लिये प्रेरित करने को कहने लगे.

मेनन का यही संदेश था की किसी भी तरह बचे हुए समय में लोगों को प्रेरित किया जाय की वे वोट जरूर डालें,क्योंकी कम वोट प्रतिशत भाजपा के लिये सिरदर्द बन रहा था.फिर भी भोपाल और दमोह को छोड़कर अन्य स्थानों पर स्थिति खराब रही,उम्मीद के विपरीत राजगढ़ में वोट डलने का प्रतिशत अच्छा रहा.
दोपहर तक कम वोटिंग से चिंतित हुए थे अरविंद मेनन-टेलीकॉनफ़्रेंसिंग के जरिये कार्यकर्ताओं का बढाया उत्साह Reviewed by on . धर्मपथ(खुसर-फुसर)-- भोपाल भाजपा मुख्यालय में संगठन मंत्री दोपहर में बैचेन हो उठे और उन्होने टेलिकॉनफ्रेंसिंग के जरिये सभी वोट पडने वाले क्षेत्रों में कार्यकर्ता धर्मपथ(खुसर-फुसर)-- भोपाल भाजपा मुख्यालय में संगठन मंत्री दोपहर में बैचेन हो उठे और उन्होने टेलिकॉनफ्रेंसिंग के जरिये सभी वोट पडने वाले क्षेत्रों में कार्यकर्ता Rating:
scroll to top