मेलबर्न, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। आस्ट्रेलियाई प्रशासन का कहना है कि सोमवार को घने कोहरे की वजह से मेलबर्न के टुलामैरिन हवाईअड्डे पर कई उड़ानों की आवाजाही में देरी हुई।
खराब दृश्यता की वजह से कई घरेलू उड़ान सेवाएं स्थगित कर दी गईं।
हालांकि, इससे किसी भी अंतर्राष्ट्रीय उड़ान सेवा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।
दृश्यता घटकर 50 मीटर होने से देशभर के हवाईअड्डों पर इसका असर देखने को मिला।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, कांटास और वर्जिन एयरलाइंस ने सिडनी से ब्रिसबेन के बीच अपनी तीन उड़ान सेवाएं रद्द कर दीं।
जेटस्टार ने भी गोल्ड कोस्ट से अपनी वापसी की दो उड़ान सेवाएं रद्द कर दीं जबकि टाइगरएयर ने एक उड़ान सेवा रद्द कर दी।
विक्टोरिया मौसम विभाग ब्यूरो के पीटर न्यूहैम ने कहा, “एक बार में लैंडिंग न हो पाने की स्थिति में पर्याप्त इंधन की व्यवस्था के मद्देनजर विमान अतिरिक्त ईंधन के साथ तैयार हैं।”
मौसम की वजह से हवाईअड्डे के बाहर के यातायात पर भी भारी असर पड़ा है।