लॉस एंजेलिस, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेता एवं निर्देशन ब्रैडली कूपर और गायिका एवं अभिनेत्री लेडी गागा के बीच फिल्म ‘ए स्टार इज बॉर्न’ को लेकर समझौता हुआ है।
कूपर 1937 की म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म ‘ए स्टार इज बॉर्न’ के रीमेक को निर्देशित कर रहे हैं, जिसमें गागा मुख्य भूमिका में हैं।
‘वेरायटी डॉट कॉम’ के अनुसार, कूपर ने ट्रिबेका फिल्म महोत्सव के पैनल में रॉबर्ट डी नीरो के साथ इस समझौते से पर्दा हटाया कि वह और गागा ने शूटिंग शुरू होने से पहले यह समझौता किया था।
कूपर ने कहा, “वह शुरुआत से ही इसके बारे में बात कर रही थी।”