मुंबई, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी स्टरलाइट टेक ने मुनाफे में 77 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
मुंबई, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी स्टरलाइट टेक ने मुनाफे में 77 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
कंपनी के मुताबिक, समीक्षाधीन अवधि में उसका मुनाफा बढ़कर 112 करोड़ रुपये हो गया, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 64 करोड़ रुपये थी।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी के राजस्व में 20 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है और यह 847 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 की समान तिमाही में यह 707 करोड़ रुपये थी।
वित्त वर्ष के आधार पर कंपनी ने 31 मार्च 2018 को खत्म हुए वित्त वर्ष में अपने मुनाफे में 66 फीसदी वृद्धि की जानकारी दी है, जोकि 334 करोड़ रुपये रही। वहीं, इसके पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का मुनाफा 201 करोड़ रुपये रहा था।
वित्त वर्ष 2017-18 में स्टरलाइट टेक के राजस्व में 24 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 3,205 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 2,594 करोड़ रुपये थी।
स्टरलाइट टेक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आनंद अग्रवाल के हवाले से एक बयान में कहा गया, “हम अगले दस सालों में दुनिया भर में डेटा खपत में भारी वृद्धि देख रहे हैं। इसके साथ ही 5जी और फाइबर की तैनाती भी तेजी से बढ़ेगी। हमारे ग्राहक हमारे साथ अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए दीर्घकालिक करार में शामिल हो रहे हैं। हम स्मार्ट प्रौद्योगिकी में लगातार निवेश करते रहेंगे।”