बांदा, 22 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के गुना में सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों में उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के छह लोग शामिल हैं।
बस-ट्रक हादसे में मारे गए सभी लोग काम की तलाश में गुजरात जा रहे थे।
बांदा सदर के तहसीलदार अवधेश कुमार निगम ने मध्य प्रदेश से मिले आंकड़ों के आधर पर मंगलवार को बताया, “सहारा ट्रेवल्स की बस संख्या यूपी-78, 6226 में बांदा जिले के शैलेन्द्र (35), पूजा (2), राधेश्याम (38), छोटूराम (30), नारायण (35), विमल (30) की मौत हो गई थी।”