लंदन, 19 जून (आईएएनएस)। क्रोएशिया के टेनिस खिलाड़ी मारिन सिलिक और स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका ने क्वींस क्लब चैम्पियनशिप में विजयी शुरुआत की है।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, सिलिक ने पहले मैच में स्पेन के फर्नादो वर्डास्को और वावरिंका ने ब्रिटेन के केमरोन नौरी को मात दी।
साल 2012 में इस टूर्नामेंट के खिताबी विजेता रहे सिलिक ने वर्डास्को को पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से मात दी।
अगले दौर में अब 2014 के अमेरिकी ओपन विजेता सिलिक का सामना लक्जमबर्ग के खिलाड़ी गिले मुलर से होगा, जिन्होंने अपने पहले मैच में कनाडा के डानिस शापोवालोव को 7-6 (7), 7-6 (6) से मात दी।
वावरिंका ने एक घंटे से भी कम समय में नौरी को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से हराया।
अपने घुटने की चोट से पूरी तरह से उबर चुके वावरिंका वर्तमान में विश्व रैंकिंग में 261वें स्थान पर हैं। उनका सामना अगले दौर में अमेरिका के सैम क्वेरी से होगा।
साल 2010 के टूर्नामेंट चैम्पियन क्वेरी ने पहले दौर के मैच में ब्रिटेन के जे क्लार्क को मात दी।