मुंबई, 8 सितंबर (आईएएनएस)। शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा ने अपनी दूसरी संतान का नाम ‘जैन’ रखा है। अभिनेता का कहना है कि बेटे के आने से वे पूर्णता महसूस कर रहे हैं।
फिल्म ‘पद्मावत’ के अभिनेता ने शुक्रवार को बधाई देने के लिए प्रशंसकों का ट्विटर के जरिए आभार जताया।
उन्होंने लिखा, “हमारी जिंदगी में अब जैन कपूर है और हम पूर्णता महसूस कर रहे हैं। बधाई और आशीर्वाद देने के लिए आप सबका शुक्रिया। हम बेहद खुश हैं और खुद को बहुत खुशकिस्मत महसूस कर रहे हैं।”
शाहिद के बेटे का जन्म बुधवार को हिंदुजा अस्पताल में हुआ था।
इस दंपति की मीशा नाम की बेटी भी है, जिसका जन्म 2016 में हुआ था।