लॉस एंजेलिस, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। निर्देशक जीन मार्क वैल्ली ने आठ महीनों के लिए निर्देशन से दूरी बना ली है।
लॉस एंजेलिस, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। निर्देशक जीन मार्क वैल्ली ने आठ महीनों के लिए निर्देशन से दूरी बना ली है।
वेबसाइट ‘हॉलीवुडरिपोर्टर डॉट कॉम’ के मुताबिक, उन्होंने कहा, “मैं बहुत थक गया हूं। मैं कुछ महीनों के लिए ब्रेक पर हूं। मैंने अपनी बैटरी रिचार्ज करने और जिंदगी को वापस जीने के लिए आठ महीनों का वक्त लिया है।”
पिछले साल ‘बिग लिटिल लाइज’ के सभी एपिसोड्स का निर्देशन कर चुके वेली ने इसके लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के रूप में एमी पुरस्कार जीता और इस साल उन्होंने थ्रिलर श्रृंखला ‘शार्प ओब्जेक्ट्स’ शूट किया।