नई दिल्ली, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय फुटबाल टीम के कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन ने चीन के खिलाफ होने वाले दोस्ताना मुकाबले से पहले तैयारी के लिए सैफ कप का हिस्सा रहे अंडर-23 टीम के 13 खिलाड़ियों को शनिवार को प्रशिक्षण शिविर में बुलाया।
भारतीय टीम 13 अक्टूबर को शुझाउ ओलम्पिक स्पोर्ट्स सेंटर स्टेडियम में चीन का सामना करेगी।
चीन के लिए 10 अक्टूबर को रवाना होने से पहले 29 सदस्यीय टीम राष्ट्रीय राजधानी में दो दिवसीय शिविर में भी हिस्सा लेगी।
यह पहली बार है कि भारत की सीनियर टीम में चीन में एक अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने के लिए रवाना होगी। दोनों टीमे आखिरी बार 1997 में कोच्चि में नेहरू कप के एक मैच में भिड़ी थी।
कांस्टेनटाइन ने कहा, “चीन एक मजबूत टीम है और यह मैच हमारे लिए कड़ी परीक्षा होगी लेकिन हमें अभी ऐसे मैच खेलने की जरूरत है। दबाव में खेलना महत्वपूर्ण है और चीन में हम खेलना चाहते हैं।”
उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि कोई भी खिलाड़ी चोटिल नहीं होगा क्योंकि जनवरी में होने वाले एएफसी एशियन कप की तैयारियों के लिहाजे से यह मैच महत्वपूर्ण है।”
टीम :
गोलकीपर – गुरप्रीत सिंह संधू, विशाल कैथ, अमरिंदर सिंह, करनजीत सिंह।
मिडफील्डर-प्रीतम कोटाल, सार्थक गोलूई, संदेश झिंगन, अनस एडथोडिका, सलाम रंजन सिंह, सुभाषीश बोस, नारायण दास।
मिडफील्डर- उदांता सिंह, निखिल पुजारी, प्रणॉय हल्दर, रोवेलिन बोर्गेस, जर्मनप्रीत सिंह, अनिरुद्ध थापा, सौविक चक्रवर्ती, विनीत राय, हालीचरण नारजारे, बिकाश जायरू, आसिक कुरुनीयान, लालियनजुआला चांग्ते।
फारवर्ड – सुनील छेत्री, जेजे लालपेखलुआ, बलवंत सिंह, सुमित पासी, मनवीर सिंह, फारुख चौधरी।