लिवरपूल, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। इंग्लिश क्लब लिवरपूल के मुख्य कोच जुर्गन क्लॉप का मनना है कि मौजूदा इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) चैम्पियन मैनचेस्टर सिटी के मुख्य कोच पेप गार्डियोला दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कोच हैं।
ईएसपीएन के अनुसार, सिटी ने पिछले सीजन लीग में 100 अंक अर्जित करते हुए ईपीएल के खिताब पर कब्जा किया। सिटी इंग्लैंड की शीर्ष स्तरीय फुटबाल लीग में 100 अंक हासिल करने वाला पहला क्लब है।
जुर्गन क्लॉप ने कहा, “गार्डियोला अपने कोचिंग करियर की शुरुआत से जितना बेहतरीन काम कर रहे हैं, मैंने पहले किसी को भी वैसा काम करते हुए नहीं सुना। लिवरपूल में लोग बिल शेंकली और बोब पेसले के बारे में बात कर सकते हैं लेकिन आप दो युगों की तुलना नहीं कर सकते क्योंकि समय पूरी तरह से अलग होता है।”
क्लॉप ने कहा, “गार्डियोला दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कोच हैं, इसमें कोई शक नहीं।”
गार्डियोला स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना के साथ यूरोपीय चैम्पियंस लीग का खिताब भी जीत चुके हैं।