एम्पोली, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। इटली के क्लब एएस रामो ने लीग के आठवें दौर के मुकाबले में शनिवार देर रात यहां एम्पोली के खिलाफ 2-0 से आसान जीत दर्ज की।
‘ईएसपीएन’ 2018-19 सीजन की खराब शुरुआत के बाद रोमा ने अपने प्रदर्शन को बेहतर किया है और सभी टूर्नामेंट में टीम की यह लागातार चौथी जीत है।
रोमा के स्ट्राइकर एडिन जेको शानदार फॉर्म में नजर आए और एक गोल भी दागा।
पहले हाफ में मेहमान टीम का प्रदर्शन शानदार रहा। रोमा ने अधिक बॉल पोजेशन रखते हुए अटैक किया और 36वें मिनट में मिडफील्डर स्टीवन एनजोंजी ने हेडर के जरिए गोल करके अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया।
एम्पोली ने दूसरे हाफ में बेहतर खेल दिखाया। मेजाबन टीम ने आक्रामक फुटबाल खेलने का प्रयास किया लेकिन वह गोल करने में कामयाब नहीं हो पाए।
मैच के 85वें मिनट में जेको ने गोल करके रोमा की 2-0 से जीत सुनिश्चित कर दी।