पुणे, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। मुक्केबाज दीपक और आर.एल प्रसाद ने रविवार को यहां जारी तीसरी इलीट राष्ट्रीय पुरुष मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
यह दोनों खिलाड़ी सर्विसेस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड से जुड़े हुए हैं।
दीपक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लाइट फ्लाईवेट (48 किग्रा) वर्ग में महाराष्ट्र के गोपाल होगे को 5-0 से करारी शिकस्त दी। वह इस वर्ग में सर्विसेस के चैम्पियन भी है।
दूसरी ओर, प्रसाद ने भी दमदार प्रदर्शन किया और फ्लाईवेट वर्ग (52 किग्रा) में गुजरात के राहुल राजपूत को 5-0 के अंतर से ही मात दी।
इसके अलावा, प्रतिभाशाली मुक्केबाज रेलवे के सचिन सिवाच ने पंजाब के मनोज कुमार को 5-0 से शकस्त दी। यह दोनों मुक्केबाज फ्लाई वेट वर्ग में मुकाबला कर रहे थे। सिवाच ने दो वर्ष पहले सेंट पीटर्सबर्ग (रूस) में 49 किग्रा का वर्ल्ड यूथ टाइटल अपने नाम किया था।