सियोल, 1 नवंबर (आईएएनएस)। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंक ने गुरुवार को प्रीमियम ब्रांड ‘एलजी ऑब्जेक्ट’ लांच किया। इस ब्रांड में फर्नीचर के साथ घरेलू उपकरणों यानी होम अप्लायंसेस को सम्मिलित करने की परिकल्पना की गई है, जो अनोखा डिजनाइन चाहने वाले ग्राहकों को पसंद आएगी।
समाचार एजेंसी ‘योनहैप’ की रिपोर्ट के अनुसार, नया ब्रांड एलजी का दूसरा प्रीमियम ब्रांड है। पहला प्रीमियम ब्रांड सिग्नेचर 2016 में लांच किया गया था।
कंपनी ने एक बयान में कहा, “एलजी ऑब्जेक्ट उपकरणों के सम्मेलन की एक नई परिकल्पना है जिसमें इलेक्ट्रानिक्स और फर्नीचर को जोड़ा गया है।” कंपनी ने दावा किया कि नए ब्रांड के उत्पाद न सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस के काम आएंगे बल्कि इनसे घरों की सजावट भी होगी।
कंपनी ने कहा कि एलजी ऑब्जेक्ट के उत्पाद बाजार में अन्य उपकरणों से अलग दिखेंगे क्योंकि उनमें लकड़ी व धातु जैसी विविध प्रकार की सामग्री का इस्तेमाल होता है, जिसका मकसद ग्राहकों को उनकी रुचि के अनुसार घरेलू वातावरण प्रदान करना है।
कंपनी ने एलजी ऑब्जेक्ट के उत्पादों के पहले बैच का गुरुवार को अनावरण किया जिनमें रेफ्रिजरेटर, एयर प्यूरीफायर, ऑडियो सिस्टम और टीवी शामिल हैं।
उपकरण व्यक्ति विशेष की पसंद के अनुसार तैयार किए जाते हैं, जिनको तैयार करने में तीन महीने का समय लगता है।
एलजी ऑब्जेक्ट टीवी 65 इंच के सुपर अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले के साथ है जिसमें एक प्रीमियम साउंड बार लगा हुआ है।
टीवी की कीमत 99.9 लाख वॉन यानी 8,755 अमेरिकी डॉलर है। इस ब्रांड के रेफ्रिजरेटर की कीमत 19.9 लाख वॉन है। इसमें प्रीमियम ऐश वुड का उपयोग किया गया है जो देखने में भव्य लगता है।