Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 कार्तिक ने यूरो जेके व राघुल ने एलजीबी-4 का खिताब जीता | dharmpath.com

Monday , 12 May 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » कार्तिक ने यूरो जेके व राघुल ने एलजीबी-4 का खिताब जीता

कार्तिक ने यूरो जेके व राघुल ने एलजीबी-4 का खिताब जीता

ग्रेटर नोएडा, 18 नवंबर (आईएएनएस)। चेन्नई के कार्तिक थारानी और राघुल रंगासामी ने रविवार को यहां बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी) में 21वें जेके टायर एफएमएससीआई नेशनल रेसिंग चैम्पियनशिप में क्रमश : यूरो जेके-2018 और एलजीबी फॉर्मूला-4 का खिताब अपने नाम कर लिया।

यूके के टैरी ग्रांट और लिथुआनिया के अरस गिबिजे ने करीब 35,000 दर्शकों के बीच शानदार स्टंट दिखाए। यह जोड़ी थारानी और मुंबई के नयन चटर्जी के साथ संयुक्त रूप से 89 अंक लिए हुई थी। विजेता का फैसला अंतिम 10 लैप में हुआ।

इससे पहले, रिवर्स ग्रीड का होना अभी बाकी था जिससे मुकाबला रोचक होने की पूरी उम्मीद थी। नयन, कार्तिक जो पी-6 और पी-5 पर थे, पीछे से शानदार वापसी की और अपने विपक्षियों की राह को और मुश्किल कर दिया।

नयन दूसरे लैप में मानव शर्मा से टकरा गए और रेस से बाहर हो गए। इससे कार्तिक के पास चैम्पियनशिप अपने नाम करने का मौका था। नयन को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा जबकि सभी राउंड की शुरुआत में आगे रहने वाले अश्विन दत्त ने तीसरा स्थान हासिल किया।

एलजीबी फॉर्मूला-4 भी बेहद नाटकीय अंदाज में समाप्त हुआ। मौजूदा विजेता विष्णु प्रसाद अंतिम चरण में काफी आगे थे। छह अंकों की बढ़त के साथ उतरे विष्णु बीच रेस में ही काफी पीछे हो गए।

इससे उनकी टीम के साथी राघुल रंगसामी को आगे बढ़ने मौका मिल गया। राघुल ने मौके का फायदा उठाते हुए दूसरे स्थान के साथ अंत किया जिससे वह चैम्पियनशिप जीतने में सफल रहे। विष्णु को सिर्फ एक अंक मिला और वह अपनी टीम के साथी से खिताब गंवा बैठे।

दिल्ली के रोहित खन्ना ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन तीसरा स्थान ही हासिल कर पाए।

आखिरी जिक्सर कप जीतने वाले आइजोल के मालसावमडगलिना को ओवरऑल रन के बाद दूसरा स्थान मिला। खराब राउंड के बाद भी चेन्नई के जोसेफ अपनी बढ़त और कप को अपने पास रखने में सफल रहे।

मालसावमडगलिना एशिया के शीर्ष चालकों के सामने रोड रेस के एशिया कप में भी जीत हासिल करने में सफल रहे। आस्ट्रेलिया के मैक्स स्टाउफर और श्रीलंका के हंसिका अबयेसिंघे ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान किया।

दिल्ली के गुरविंदर और जयपुर के विजय सिंह ने जेके सुपरबाइक कप 1000सीसी और 600सीसी का खिताब अपने नाम किया।

कार्तिक ने यूरो जेके व राघुल ने एलजीबी-4 का खिताब जीता Reviewed by on . ग्रेटर नोएडा, 18 नवंबर (आईएएनएस)। चेन्नई के कार्तिक थारानी और राघुल रंगासामी ने रविवार को यहां बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी) में 21वें जेके टायर एफएमएससीआई न ग्रेटर नोएडा, 18 नवंबर (आईएएनएस)। चेन्नई के कार्तिक थारानी और राघुल रंगासामी ने रविवार को यहां बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी) में 21वें जेके टायर एफएमएससीआई न Rating:
scroll to top