Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 न्यायालय अपनी सीमा-रेखा का अतिक्रमण न करे : आरएसएस | dharmpath.com

Friday , 16 May 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » न्यायालय अपनी सीमा-रेखा का अतिक्रमण न करे : आरएसएस

न्यायालय अपनी सीमा-रेखा का अतिक्रमण न करे : आरएसएस

लखनऊ, 25 दिसंबर (आईएएनएस)। अपंजीकृत हिंदूवादी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल ने यहां मंगलवार को कहा कि न्यायालय को अपनी सीमा-रेखा का ख्याल रखना चाहिए। न्यायालय ने सबरीमाला और जलीकट्टू मामले में तो त्वरित निर्णय दिया, जबकि रामजन्मभूमि मामले को 70 साल से लटकाए हुए है। न्यायालय को अपनी सीमा-रेखा का अतिक्रमण नहीं करना चाहिए।

कृष्ण गोपाल ने अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के 15वें अधिवेशन में कहा कि धर्म सत्य से ऊपर है, इस बात का सभी को ख्याल रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज के न्यायधीशों का आचरण आदर्श न्याय के अनुसार है या नहीं, इस पर विचार करना चाहिए, क्योंकि भ्रष्ट न्यायाधीश अपने भले के लिए समाज के सामने समस्या खड़ी कर देते हैं, जिससे आम जन का न्याय से भरोसा उठने लगता है।

उन्होंने कहा, “न्याय और समाज दोनों भिन्न नहीं है। हमारी न्याय व्यवस्था का मौलिक तत्व, दायित्व, कर्तव्य बोध में निहित है। जब समाज में कर्तव्य बोध होता है तो समाज में अन्याय कम हो जाता है।”

कृष्ण गोपाल ने कहा कि अधिवक्ताओं का कर्तव्य बनता है कि वह जनता को न्याय दिलाएं वा मौलिक, समाजिक, सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा करें। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं को इस पर विचार करना है कि ऐसा समाज बनाएं जो अपने मौलिक दायित्वों का निर्वाहन कर सके।

आरएसएस नेता ने कहा कि भारतीय समाज में हर एक व्यक्ति अपने अधिकार की बात करता है, वो चाहे समाज का कोई भी व्यक्ति हो। आज बच्चों के अधिकारों के लिए भी आयोग बनने लगे हैं। न्याय व्यवस्था में आज देश के सामने एक मौलिक प्रश्न खड़ा है कि जजों की कितनी संख्या बढ़ाई जाए, कितने न्यायालय बढ़ाए जाएं जिससे कि सभी पीड़ितों को न्याय मिल सके, जबकि प्राचीन न्यायिक व्यवस्था कर्तव्यों पर आधारित थी और उस समय ऐसी स्थिति बहुत ही कम देखने को मिलती है।

संघ के सरसहकार्यवाह ने कहा कि भारतीय न्याय व्यवस्था कर्तव्यों पर आधारित है एवं अधिकार कर्तव्यों में अंतर निहित है, जबकि पश्चिमी न्याय व्यवस्था अधिकार पर आधारित है, जिसका अनुपालन किसी तीसरी संस्था की अवश्यकता होती है। जबकि भारतीय न्याय व्यवस्था में किसी तीसरी संस्था की अवश्यकता नहीं पड़ती है। भारतीय न्याय व्यवस्था पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाना राज्य की जिम्मेदारी थी, जबकि अंग्रेजों के आने के बाद न्याय व्यवस्था में शुल्क लगने लगा।

उन्होंने सरदार बल्लभ भाई पटेल का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि पटेल ने अपनी पत्नी का निधन समाचार सुनने के बाद भी न्यायालय में बहस करते रहे। उनसे जब पूछा गया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो पटेल ने कहा था कि “एक तो मर ही चुका है, अब हमारा कर्तव्य दूसरे को बचाना था।”

डॉ. गोपाल ने कहा कि अधिवक्ताओं के साथ-साथ देश के न्यायाधीशों का भी न्यायपालिका के प्रति यह दायित्व है कि वह अपने आचरण से देश के सामने एक आदर्श स्थापित करें, जिससे नैतिक सामाजिक, संस्कृतिक मूल्यों की रक्षा हो सके। उन्होंने कहा कि न्यायिक व्यवस्था के अंर्तगत चाहे न्यायमूर्ति हो या वकील उन्हें संविधान के प्रति उत्तरदायी होना चाहिए।

उन्होंने कहा, “हम समाज, परमात्मा व मुवक्किल के लिए जवाबदेह हैं। समाज सुधार के लिए भी हमारा उत्तरदायित्व है। अपने ऊपर आए संकट में भी वादी का हित सर्वोपरि है।”

न्यायिक व्यवस्था में सुधार की बात करनेवाले आरएसएस नेता ने हालांकि यह नहीं बताया कि सोहराबुद्दीन शेख की हत्या से जुड़े अमित शाह के खिलाफ मामले की सुनवाई कर रहे जज बी.एच. लोया की नागपुर के एक रेस्टहाउस में संदिग्ध परिस्थिति में मौत कैसे हो गई और उनकी मौत के बाद उनका सामान लेकर दिवंगत जज के घर आरएसएस का ही कार्यकर्ता क्यों गया।

उन्होंने पंडित मदन मोहन मालवीय का उदाहरण देते हुए बताया कि चौरी चौरा कांड में मृत्यदंड पाए 177 भारतीय स्वंतत्रता संग्राम सेनानियों का मुकदमा बिना कोई फीस लेकर लड़ा, जिसमें उन्होंने 155 लोगों को मृत्युदंड से मुक्त कराया, जबकि यह मुकदमा मोतीलाल नेहरू और जवाहरलाल नेहरू ने लेने से मना कर दिया था। ऐसे उदारण न्याय व्यवस्था के लिए नजीर बन सकता है।

न्यायालय अपनी सीमा-रेखा का अतिक्रमण न करे : आरएसएस Reviewed by on . लखनऊ, 25 दिसंबर (आईएएनएस)। अपंजीकृत हिंदूवादी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल ने यहां मंगलवार को कहा कि न्यायालय को अपनी लखनऊ, 25 दिसंबर (आईएएनएस)। अपंजीकृत हिंदूवादी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल ने यहां मंगलवार को कहा कि न्यायालय को अपनी Rating:
scroll to top