पटना, 19 मई (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत बिहार में आठ सीटों पर रविवार को सुबह सात बजे से मतदान शंतिपूर्ण ढंग से जारी है। चुनाव को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
सातवें चरण में बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से आठ सीटों- नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इन क्षेत्रों में करीब 1.52 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं के लिए 15,811 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
इन क्षेत्रों से 157 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
इस चरण के चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों और बिहार सैन्य बल की तैनाती की गई है। मतदान के लिए 81,000 से ज्यादा मतदानकर्मी लगाए गए हैं।
सुरक्षा के मद्देनजर इन आठ लोकसभा क्षेत्रों के 10 विधानसभा क्षेत्रों में शाम चार बजे तक ही मतदान होगा जबकि अन्य क्षेत्रों में मतदाता छह बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि बिहार के 40 लोकसभा सीटों के लिए सभी सात चरणों में मतदान होना था। अब तक पहले छह चरणों में 32 सीटों पर मतदान हो चुका है। मतगणना 23 मई को होगी।