दिल्ली- #PAN Card, #passport जैसे कई उपयोगी बातों के लिए आवेदन करने के लिए अब लोगों को अलग-अलग जगह भटकना नहीं पड़ेगा, उन्हें यह सारी सुविधाएं एक जगह ही उपलब्ध मिलेंगी। PAN Card की सुविधा देश के कई पोस्ट ऑफिस में शुरू हो चुकी है, जबकि अन्य सुविधाएं शुरू होने जा रही हैं।
पोस्ट ऑफिस #post office में कॉमन सर्विस सेंटर खुलने से जनसेवा केंद्रों और साइबर कैफे वालों द्वारा ऐसी सुविधाओं के लिए अप्लाई करते वक्त ली जाने वाली मनमानी फीस पर रोक लगेगी। PAN Card, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण-पत्र, मृत्यु प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन की एक तयशुदा फीस रहेगी। अभी कुछ शहरों के पोस्ट ऑफिस में यह सुविधा शुरू की जाएगी। इसके बाद धीरे-धीरे इसे पूरे देश में करने की योजना है। शहरी क्षेत्रों में इसे शुरू करने के बाद इसका विस्तार ग्रामीण पोस्ट ऑफिसों में भी किया जाएगा।
लोग अब इसके जरिए ट्रेन के टिकट भी बुक कर सकेंगे।