नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस बीआर गवई, जो दो दिन में भारत के मुख्य न्यायाधीश बनने जा रहे हैं, ने कहा है कि वह सेवानिवृत्ति के बाद मिलने वाले किसी भी पद को ठुकरा देंगे.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, जस्टिस गवई ने अपने आवास पर पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में यह बात कही.
जस्टिस गवई के हवाले से कहा गया कि ‘मेरी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा नहीं है… मैं सेवानिवृत्ति के बाद कोई कार्यभार नहीं लूंगा.’
जब पूर्व सीजेआई द्वारा राज्यपाल का पद संभालने का मुद्दा उठाया गया, तो उन्होंने कहा, ‘मैं दूसरों की ओर से नहीं बोल सकता.’ लेकिन गवई ने कहा कि पूर्व सीजेआई के लिए राज्यपाल का पद ‘प्रोटोकॉल में सीजेआई के पद से नीचे है.’
उल्लेखनीय है कि जस्टिस पी. सदाशिवम, जो 2013 से 2014 तक मुख्य न्यायाधीश थे, को 2014 में केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया और वे 2019 तक इस पद पर रहे. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस एस. अब्दुल नजीर को हाल ही में 2023 में आंध्र प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया.
इसी तरह पूर्व सीजेआई जस्टिस रंजन गोगोई को उनका कार्यकाल समाप्त होने के बाद 2020 में सांसद के रूप में राज्यसभा के लिए नामित किया गया था.