बीजिंग, 13 फरवरी (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय फिल्म अभिनेता जैकी चेन के बेटे जेसी चेन शुक्रवार को जेल से रिहा हुए। वह छह महीने से जेल में सजा काट रहे थे।
समचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बीजिंग पुलिस ने 14 अगस्त, 2014 को जेसी और ताइवान के अभिनेता को चेन-तुंग को मारिजुआना (नशीला पदार्थ) के सेवन के अपराध में गिरफ्तार किया था। दोनों ने पुलिस के समक्ष नशा करने की बात स्वीकार भी की थी।
पुलिस ने जेसी के मकान से 117.7 ग्राम मारिजुआना बरामद किया था।
चेन-तुंग को गिरफ्तारी के 14 दिन बाद रिहा कर दिया गया था। जबकि बीजिंग स्थित डोंगचेंग डिस्ट्रिक्ट पीपुल कोर्ट ने नौ जनवरी को जेसी को 2,000 युआन (326 डॉलर) के जुर्माने सहित छह महीने कैद की सजा सुनाई थी।
जैकी चेन ने सार्वजनिक रूप से जेसी के अपराध के लिए क्षमा मांगी थी। उन्होंने कहा था कि जेसी अपनी गलतियों से सीख लेंगे।