वाशिंगटन, 20 फरवरी (आईएएनएस)। भारत सहित विश्वभर में मुसलमानों के अच्छे कार्यो का उल्लेख करते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने यह माना कि अमेरिका में कई लोगों के मन में मुसलमानों की गलत छवि है।
वाशिंगटन, 20 फरवरी (आईएएनएस)। भारत सहित विश्वभर में मुसलमानों के अच्छे कार्यो का उल्लेख करते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने यह माना कि अमेरिका में कई लोगों के मन में मुसलमानों की गलत छवि है।
उन्होंने कहा कि आतंकवाद की चुनौती से निपटने के लिए इस छवि को सुधारने की जरूरत है, क्योंकि आतंकवादियों की तरह ही बुरी शक्तियां इस्लाम का प्रतिनिधित्व करने का दावा करती हैं और यह बात सामान्य लोग मान लेते हैं, जो सही नहीं है।
ओबामा हिंसक चरमपंथ से मुकाबले पर व्हाइट हाउस में आयोजित सम्मेलन को आखिरी दिन संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में 60 देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अध्यक्षता भारत के संयुक्त खुफिया कमेटी के अध्यक्ष आर.एन.रवि ने की।
राष्ट्रपति ने कहा, “अमेरिका सहित कई देशों के लोगों के मन में मुसलमानों को लेकर राय बेहद खराब है। इसे बदलने की जरूरत है।”
उन्होंने कहा, “हम विभिन्न भाषाएं बोलते हैं, विभिन्न नस्लों और समुदायों से ताल्लुक रखते हैं और विभिन्न धर्म से आते हैं। हम आज यहां हैं क्योंकि हम आतंकवाद और चरमपंथ के खिलाफ एकजुट हैं।”
राष्ट्रपति ने कहा कि विश्व को अलकायदा और इस्लामिक स्टेट जैसे आतंकवादी संगठनों द्वारा फैलाए गए विकृत विचारधारा के खिलाफ लड़ना होगा। विश्व को विशेषकर उनके द्वारा हिंसा को न्यायसंगत ठहराने के लिए इस्लाम का इस्तेमाल करने के प्रयास के खिलाफ लड़ना होगा।